सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद झारखंड में सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया का परिणाम JSSC ने जारी कर दिया है। जानिए कितने पदों पर रिजल्ट घोषित हुए और क्या उठे सवाल।
रांची | झारखंड शिक्षा भर्ती अपडेट:
झारखंड में सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद JSSC (Jharkhand Staff Selection Commission) ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। कोर्ट ने 14 अगस्त तक परिणाम जारी करने का स्पष्ट निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की खंडपीठ, जिसमें जस्टिस केवी विश्वनाथ और जस्टिस विजय विश्नोई शामिल थे, ने राज्य सरकार और आयोग को निर्देश दिया कि परिणाम में और देरी न हो। यह सुनवाई परिमल कुमार एवं अन्य द्वारा दाखिल अवमानना याचिका पर की गई थी।
पद रिक्त, फिर भी सीमित परिणाम
याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकर नारायण और झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने अदालत को बताया कि कक्षा 6 से 8 के गणित और विज्ञान विषयों में 5008 पद रिक्त हैं, फिर भी सिर्फ 1661 पदों का परिणाम जारी किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि:
- कुल 2734 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया था।
- इनमें से 400 उम्मीदवारों के दस्तावेजों में कोई त्रुटि नहीं थी।
- कई ऐसे उम्मीदवार जिनके कट-ऑफ से अधिक अंक थे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए नहीं बुलाया गया।
- कक्षा 1 से 5 के सामाजिक विज्ञान विषय का परिणाम अभी भी लंबित है।
देरी का कारण: परीक्षा रद्द होने की वजह
राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि उर्दू सहित कई विषयों की परीक्षाएं हाईकोर्ट के आदेश के बाद रद्द कर दी गई थीं, जिस कारण परिणाम जारी करने में देरी हुई।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बाद JSSC ने परिणाम जारी कर दिए हैं।