चंदो में दुर्गा पूजा की तैयारियाँ शुरू, 70वां अधिवेशन धूमधाम से मनाया जाएगा – अध्यक्ष राजकुमार चंद्रवंशी

चंदो में दुर्गा पूजा की तैयारियाँ शुरू, 70वां अधिवेशन धूमधाम से मनाया जाएगा – अध्यक्ष राजकुमार चंद्रवंशी

Palamu (Chandwa): पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदो में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर रविवार को धर्म समाज कल्याण समिति एवं जय भवानी संघ दुर्गा पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक अशोक पेड़ चंदो के पास संपन्न हुई, जिसमें समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आगामी दुर्गा पूजा उत्सव की रूपरेखा तय की।

इस बार चंदो में दुर्गा पूजा का 70वां अधिवेशन मनाया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से समिति के पदाधिकारी चुने गए, जिनमें अध्यक्ष – राजकुमार चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष – सुरेश यादव, सचिव – सुधीर प्रजापति, महामंत्री – सुदर्शन प्रसाद, कोषाध्यक्ष – विजय कुमार सिंह, पूजा मंत्री – प्रमोद कुमार सिंह, मनोरंजन मंत्री – सुरेश कुमार सिंह तथा संरक्षक – राजेंद्र सिंह बनाए गए।

अध्यक्ष राजकुमार चंद्रवंशी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित की जाएगी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जो भक्तों और ग्रामीणों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

बैठक में समिति के सैकड़ों सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे और उत्सव को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *