अतुल ने कहा जब तक मेरे दोषियों को सजा नहीं,तब तक मेरी अस्थियों को बहाना नहीं

अतुल ने कहा जब तक मेरे दोषियों को सजा नहीं,तब तक मेरी अस्थियों को बहाना नहीं

आज पूरे देश में अतुल सुभाष की आत्महत्या चर्चा बना हुआ है। अतुल सुभाष की खुदकुशी से पहले उनकी लिखी हुई सुसाइड नोट से बड़ी बाते सामने आ रही है।
आपको बता दे कि सुसाइड नोट में जौनपुर की परिवार अदालत की एक सुनवाई का भी अतुल सुभाष ने जिक्र किया है। इस नोट में पत्नी के ताने , उसका आत्महत्या के लिए उकसाना और जज की ओर से रुपए मांगने का जिक्र किया गया है। अतुल ने नोट में लिखा कि वह कोर्ट की तारीखों और भ्रष्टाचार से परेशान हो चुका था, इसी कारण उन्हें आत्महत्या का रास्ता चुना पड़ा। अतुल आत्महत्या करने पहले अपने 4 साल के बेटे के लिए एक गिफ्ट और एक पत्र छोड़ कर गए हैं। और बड़ी बात ये है कि उन्होंने वो गिफ्ट और पत्र 2038 में खोलने के लिए कहा है। इस बात से ये समझ आता है कि जब बेटा 14 साल का हो जाएगा तब उसके बेटे कोइस रहस्यमय गिफ्ट और पत्र के बारेवमे पता चलेगा।
अतुल ने आखरी पत्र में एक बडा खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उनके बेटे को उनसे बचपन से ही दूर रखा और वह कभी भी अपने बेटे से नहीं मिला है|

पुलिस की जानकारी के मुताबिक बंगलुरू की एक कंपनी में अतुल सुभाष काम करता था। अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपनी शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामले तथा उसकी पत्नी , उसके फैमिली और उत्तर प्रदेश के एक जज द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बारे में सब कुछ बताया। आपको बता दे कि अतुल सुभाष का शव मंजूनाथ आउटलेट क्षेत्र में उनके घर पर फंदे से लटका मिला।साथ ही उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें उन्होंने लिखा था “न्याय मिलना अभी बाकी है”।

पुलिस के हाथ एक वीडियो भी लगी है। जानकारी ऐसी मिली है कि आत्महत्या करने से डेढ़ से दो घंटे पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया जिस वीडियो में उनके साथ हो रही सभी परिस्थितियों के बारे में बताया, ओर ये भी कहा कि इसी कारण से उन्होंने ये कदम उठाया है।
अतुल ने मांग की है कि उनकी मौत के बाद पत्नी और उसके परिवार को उनके शव के पास जाने न दी जाए। आखिर में वीडियो में उन्होंने कहा जब तक उनका कथित उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक वे उनको अस्थियों को न विसर्जित करे।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *