रांची: वज्रपात की चपेट में आईं तीन स्कूली बच्चियां, मौत के बाद परिजनों को मिलेगा मुआवजा

रांची: वज्रपात की चपेट में आईं तीन स्कूली बच्चियां, मौत के बाद परिजनों को मिलेगा मुआवजा

रांची अपडेट: राजधानी रांची जिले के चान्हो प्रखंड में गुरुवार दोपहर वज्रपात की दर्दनाक घटना हुई, जिसमें तीन स्कूली छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करीब दोपहर 3:30 बजे हुआ, जब तीनों मासूम छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही थीं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, होंदपीड़ी गांव की परी उरांव (5 वर्ष, पहली कक्षा) और अंजलिका कुजूर (7 वर्ष, तीसरी कक्षा) प्राथमिक विद्यालय होंदपीड़ी की छात्राएं थीं। वहीं, बासमती उरांव (10 वर्ष, छठी कक्षा) मध्य विद्यालय कुल्लू में पढ़ती थी।
स्कूल छुट्टी के बाद बासमती अपने छोटे भाई रामा उरांव को लेने गई थी। रास्ते में परी और अंजलिका भी उसके साथ घर लौटने लगीं। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गईं।

अस्पताल ले जाने पर भी नहीं बची जान

हादसे की सूचना परिजनों तक पहुंची तो वे तुरंत बच्चियों को लेकर मांडर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन और सरकार ने जताया शोक

दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

गांव में मातम का माहौल

तीन मासूमों की असामयिक मौत से होंदपीड़ी गांव और आसपास का इलाका गमगीन है। हर कोई घटना से सदमे में है और परिवारों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *