US Tariff On India: भारत पर लगा 25% अतिरिक्त शुल्क हट सकता है, मोदी सरकार के रुख से नरम पड़ा अमेरिका |

US Tariff On India: भारत पर लगा 25% अतिरिक्त शुल्क हट सकता है, मोदी सरकार के रुख से नरम पड़ा अमेरिका |

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड डील विवाद में अब सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को अमेरिका जल्द हटा सकता है। मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि इस मसले का समाधान अगले 8 से 10 हफ्तों में निकल सकता है।


भारत पर अगस्त से लगा था अतिरिक्त शुल्क

अमेरिका ने 27 अगस्त से रूस से तेल खरीद पर भारत को लेकर सख्त रुख अपनाया था और भारतीय उत्पादों पर 25% का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया था। इसके बाद भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका में कुल टैरिफ 50% तक पहुंच गया। इसके बावजूद मोदी सरकार ने अपने रुख में कोई ढील नहीं दी और रूस से तेल आयात जारी रखा। यही वजह है कि अब अमेरिका के तेवर नरम पड़ते दिख रहे हैं।


भारत-अमेरिका के बीच लगातार बातचीत जारी

सीईए नागेश्वरन ने उद्योग मंडल के एक कार्यक्रम में कहा,

“पर्दे के पीछे भारत और अमेरिका के बीच इस मसले पर लगातार बातचीत हो रही है। मुझे उम्मीद है कि अगले 8-10 हफ्तों में इस विवाद का हल निकल जाएगा।”

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर टैरिफ बना रहा तो अमेरिका में भारतीय निर्यात पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।


जीएसटी दरों में राहत से मिलेगी आम लोगों को सहूलियत

नागेश्वरन ने यह भी बताया कि हाल ही में जीएसटी दरों में कमी से उपभोक्ताओं की अतिरिक्त आय बढ़ेगी। एमएसएमई सेक्टर को ऋण देने में वृद्धि हुई है और बड़ी कंपनियों के लिए भी कर्ज वितरण प्रणाली में बदलाव हो रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा जीडीपी का सिर्फ 0.2% रहा है और विदेशी मुद्रा भंडार भी मजबूत स्थिति में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *